Tuesday 23 April 2013

बे-शरम दरिंदें !

बलात्कार! ...बलात्कार!! ......बलात्कार!!!  हर जगह यही शब्द गूंज रहा है ,दिमाग झन्ना गया ,दिल दहल गया। मन में  गुस्सा ,आक्रोश भर गया , यही भावना घनीभूत होकर शब्द रूप लेकर बह निकला  उन बे- शरम दरिंदों को तिरष्कृत करने। 



सुबह अख़बार पढता हूँ

समाचार ?.... ......बलात्कार

टी व्ही के कोई भी चेनेल देखूं

समाचार? .....हत्या, बलात्कार,

कभी मासूम बच्ची उम्र पांच साल ,

कभी सात कभी तेरह कभी अस्सी साल,

बच्ची ,युवती ,बूढी ,सब हैं हवस के शिकार।

कौनसा उम्र बचा है बलात्कारियों से ?

समाज शास्त्रियों ! जरा पता लगाओ बारीकी से।  

जरा बताओ उन बेशरम दरिंदों को

पांच ,सात साल की बच्ची तो  तुम्हारी बेटी होगी

अस्सी साल की औरत, तुम्हारी माँ या दादी होगी

माँ ,बेटी  तुल्यों  से बलात्कार ? तुम्हे शर्म नहीं आती है ?

क्यों बाहर का हवा दूषित करते हो ? वे तो तुम्हारे घरमे है।

तुम मानव हो ? दानव हो ? या नर-पशु हो ?

मानव ,दानव के परिवार में माँ ,बहन होती है

पशुयों में ऐसा कोई आचार विचार नहीं है।

हाँ  ,तुम नर-पशु हो ,पशु बलि में चढ़ाया जाता है

तम्हे भी चढ़ना होगा ,मानवता के बलिवेदी पर

खानी होगी पीठ पर गोली  या झुलना होगा फांसी के झूले पर। 

क्योकि,

 तुमने नासूर ज़ख्म दिया है

मानवता के तन मन पर।

तन का ज़ख्म तो भर जायगा

मन का जख्म का क्या होगा ?

कराह रही है तुम्हारी वहशीपन देखकर

केवल पीडिता नहीं ,

बेहाल है तुम्हारी माँ ,बहन रो रो कर।

माँ तुम्हारी सोचती होगी ...............

'गर्भ में क्यों ना ख़त्म कर दिया ,

सद्यजात शिशु को क्यों नहीं जहर पिला दिया ?

ना मुझे यूँ शर्मिन्दगी झेलनी  पड़ती

ना यूँ घुट घुट कर  मौत का इन्तेजार करनी पड़ती।  '

पर वे ये पीड़ा बता नहीं पा रही है

ना उसे सहन कर  पा रही है

केवल शर्म से मुहँ ढक  कर 

तुम्हारे या खुद की मौत का इन्तेजार कर रही है।



रचना : कालीपद "प्रसाद"

          सर्वाधिकार सुरक्षित ..


 



42 comments:

  1. बहुत दर्दभरी रचना ! सच में वे माता पिता किसी से आँखें नहीं मिला पाते होंगे जिनके बेटे ऐसे जघन्य अपराधों में संलग्न पक़ड़े जाते होंगे !

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
    Replies

    1. 5 -मई तक ब्लॉग जगत से दूर हूँ-

      कमतर कमकस कमिश्नर, नर-नीरज पर दाग ।
      कफ़नखसोटी में लगा, लगा रहा फिर आग ।
      लगा रहा फिर आग, कमीना बना कमेला ।
      संभले नहीं कमान, लाज से करता खेला ।
      गृहमंत्रालय ढीठ, राज्य की हालत बदतर ।
      करे आंकड़े पेश, बताये दिल्ली कमतर ॥
      कमकस=कामचोर
      कमेला = कत्लगाह (पशुओं का )

      Delete
  3. भावों से भरी ,घावों से भरी ,आक्रोश से भरी रचना ...बहुत बढियां सर |

    ReplyDelete
  4. ये रोष ये दर्द सब के मन को रुला रहा है..भावपूर्ण प्रस्तुति.आभार

    ReplyDelete
  5. ये मनुष्य कहाँ दरिन्दे होते हैं जल्द सरकार सजा दे...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सरकार सिर्फ सजा सूना सकती है,,,ऐसे लोगों को कठोर सामाजिक दंड मिलना चाहिए,ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समाज को भी जिम्मेदारी लेनी होगी,
      RECENT POST: गर्मी की छुट्टी जब आये,

      Delete
  6. बेहद मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति !

    ReplyDelete
  7. वर्तमान में हो रही दरंदगी को धिक्कारती
    भावपूर्ण अर्थमय रचना
    साधुवाद

    ReplyDelete
  8. दस्ताने दर्द की तस्बीर,भाव, उत्तेजना ,आक्रोश से भरी सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  9. हर बार लगता है कि कोई पुराना घाव कुरेद गया।

    ReplyDelete
  10. हरेक के दिल की बात लिख दी है आपने उन दरिंदों को जानवर भी नहीं कह सकते जानवरों के भी कुछ कायदे कानून होते हैं,बहुत मार्मिक अब कुछ कहते नहीं बन रहा !!!

    ReplyDelete
  11. दरिंदगी निरंतर जारी है... समाज में बहुत बड़े परिवर्तन की आवश्यकता है... गंभीर रचना

    ReplyDelete
  12. कन्या भूर्ण हत्या पर रोक लगे ...इसके लिए मुहिम छेड़ी जा चुकी है ...फिर बलात्कार के खिलाफ कुछ क्यों नहीं हो रहा ....इसके लिए दोषी कौन ??????

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनु जी परिवर्तन घर से ही शुरू करना पड़ेगा ,बेटे बेटी में बेदभाव ख़त्म करना होगा.लड़कों को सिखाना पड़ेगा कि लड़कियां किसी मामले में तुम से कम नहीं वरन कई मामले में तुम से आगे है.तुम्हे उनको आदर के दृष्टि से देखना है. साथ साथ भारतीय नैतिक शिक्षा घर में ही देना पड़ेगा क्योकि सरकार ने तो स्कूलों में नैतिक शिक्षा बंद कर दिया

      Delete
  13. हर किसी के मन में रोष है ... सब कुछ न कुछ करना चाहते हैं ...
    अपने अंदर से ये शुरुआत इसी वक्त से कर देनी चाहिए ... ओर हर मुहीम मिएँ सहयोगी होना चाहिए ...

    ReplyDelete
  14. अब बेटों को नैतिकता सिखाने की बारी आ गयी है.

    ReplyDelete
  15. आभार कुलदीप ठाकुर जी !

    ReplyDelete
  16. सबके मन में रोष के साथ यही आक्रोश फूट रहा है ...

    ReplyDelete
  17. hum sabkay man mey aise hi vichar aa rahe hai...dardbhari rachna

    ReplyDelete
  18. बहुत ही प्रभावशाली पोस्ट .......समाज को सार्थक दिशा देती हुई आपकी यह पोस्ट वर्तमान परिवेश में अधिक मूल्यवान हो जाती है । बलात्कार जैसी समस्या की जड पर प्रहार करना अति आवश्यक है .......हमें गूगल, फिल्मो व पत्र पत्रिकाओं एवम पोस्टरों से अश्लीलता हटानी होगी साथ ही बच्चों के बेसिक पाठ्य क्रम में भी जागरूकता के अध्याय सम्मिलित करने होगे । इसके अलावा सभासद ग्रामप्रधान शिक्षको , के साथ ही बलात्कारी के समाज को भी दंड में सहभागिता लेनी होगी । अब ऐसा प्रतीत होता है की बिना सामूहिक दंड के समाज भी जागने वाला नहीं है ।

    ReplyDelete
  19. samaj me jitna aakrosh hai vo sabke dil ke dard ko bayan karta hai ...........

    ReplyDelete
  20. बेहद भावपूर्ण, मार्मिक, सटीक और शानदार प्रस्तुति | आभार

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    ReplyDelete
  21. दुखद , लाचार स्थिति है । परिवार में निरन्तर मूल्यों का ह्रास्य होरहा है । वहीं से सुधार प्रारम्भ करना होगा ।
    मर्मिक रचना । संदेश सफलता पूर्वक पाठक तक पहुचता है ।

    ReplyDelete
  22. प्रभावशाली अभिव्यक्ति ....

    ReplyDelete
  23. बहुत दर्दभरी रचना !

    ReplyDelete
  24. कालीपद प्रसाद जी आपने प्रत्येक व्यक्ति के मन की भडास को बाहर निकाला है। अफसोस है कि मन्युष्य मानवियता छोड वहशियत पर उतर आया है।

    ReplyDelete
  25. दर्दनाक चित्रण...
    मार्मिक

    ReplyDelete
  26. दुखद.....जो हो रहा है शर्मनाक ......क्षमा की भी गुंजाइश नहीं

    ReplyDelete
  27. बहुत अच्छी रचना है स्थिति की गंभीरता को बड़ी सुन्दरता से अभिव्यक्त किया है आपने

    ReplyDelete
  28. आपकी यह रचना बहुत ही सुंदर है…
    मैं स्वास्थ्य से संबंधित छेत्र में कार्य करता हूं यदि आप देखना चाहे तो कृपया यहां पर जायें
    वेबसाइट

    ReplyDelete